समाजसेवी राजनंदन प्रसाद की मनायी पुण्यतिथि
समाजसेवी राजनंदन प्रसाद की मनायी पुण्यतिथि
ग्वालपाड़ा. समाजसेवी राजनंदन प्रसाद की पुण्यतिथि एमएमभी कॉलेज शाहपुर ग्वालपाड़ा में सोमवार को मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी इंद्रा कुमारी ने की. जदयू ग्वालपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार उर्फ ललन ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनंदन बाबू गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे. वे तीन बार विधायक बने. सबसे पहली बार 1972 में जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे. विनोद कुमार ने कहा ऐसे स्वच्छ छवि वाले समाजसेवी से लोगों को सिख लेनी चाहिये. वे ईमानदार नेता के रूप में जाने जाते थे. कार्यक्रम में मौजूद संजय कुमार ने कहा राजनन्दन प्रसाद की प्रतिमा प्रखंड मुख्यालय में स्थापित किया जाय. मौके पर माहेश्वरी प्रसाद यादव,पिंटू कुमार मेहता,प्रभाष कुमार यादव,नुनु झा,मुरली धर यादव,पूर्व मुखिया विद्यानंद महतो, विलास मंडल,सुनील कुमार भारती,मुन्नी देवी,दिनेश कुमार,जय प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
