चक्रवाती हवा से बभनगामा महेश में 60 से अधिक घर तबाह

चक्रवाती हवा से बभनगामा महेश में 60 से अधिक घर तबाह

By Kumar Ashish | October 5, 2025 6:04 PM

सुखासन पंचायत के तीन वार्डों में भारी तबाही, दर्जनों परिवार बेघर

प्रशासन ने शुरू की राहत प्रक्रिया, पॉलिथिन वितरित, मुआवजे की प्रक्रिया जारी

ग्वालपाड़ा.

तेज बारिश व चक्रवाती हवा ने शनिवार की शाम ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचायी. हालांकि कुछ पंचायतों में हल्की क्षति हुई, लेकिन सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर तीन, चार व पांच के बभनगामा महेश गांव में चक्रवाती तूफान ने साठ से अधिक घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया, जिससे दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ देवकृष्ण कामत मौके पर पहुंचे व आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया. सरकारी रिपोर्ट में अभी तक 45 घरों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही गयी है, लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि 60 से अधिक घर इस आपदा से प्रभावित हुए हैं.

प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अरुण शर्मा, राजद नेता नुनु झा सहित सरपंच, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली व पीड़ितों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

सीओ देवकृष्ण कामत ने बताया कि आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत के रूप में पॉलिथिन वितरित की गई है. उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए ₹8000 की सहायता राशि तत्काल दी जायेगी, जबकि आंशिक क्षति वाले घरों के मामलों को जिला कार्यालय भेजा जायेगा. स्वीकृति के बाद संबंधित परिवारों को सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

स्थानीय प्रशासन ने राहत व पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि वास्तविक नुकसान का सर्वे कर सभी प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है