स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By Kumar Ashish | August 16, 2025 7:03 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन में स्वतंत्रता दिवस पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छह स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सुजीत कुमार व डीसीएलआर सौरभ कुमार व मंच संचालन डॉ लवकेश गांधी ने किया. वहीं कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक समूह नृत्य, एकल नृत्य व देश भक्ति गायन व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मनोरंजन किया. वहीं मंजौरा के बिजेंद्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति किया. मध्य विद्यालय बालक, एसबीजेएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, अपग्रेड हाई स्कूल कोशी काॅलोनी, अपग्रेड मध्य विद्यालय जमुनिया व बिजेंद्रा पब्लिक स्कूल के दर्जनों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सुजीत कुमार व डीसीएलआर सौरभ कुमार ने प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर बीईओ निर्मला कुमारी, एचएम अभिनंदन कुमार , सियाराम मोची, शेखर कुमार, संजय कुमार पुतुल, शोभा साहु, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, वार्ड पार्षद रमण कुमार राणा,अजय मंडल, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है