अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर

अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर

By Kumar Ashish | August 11, 2025 6:40 PM

चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर धुरिया में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान रसलपुर धुरिया पॉलिटेक्निक कॉलेज चौक निवासी विलास यादव के पुत्र 19 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई. घटना के समय घायल युवक मवेशियों के लिए घास लेकर आ रहा था. इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. लोगों ने घायल सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा कि घटना की जानकारी है. जांच की जा रही है. युवक का इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है