बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली

By Kumar Ashish | October 3, 2025 6:35 PM

मधेपुरा. सदर थाना क्षेत्र स्थित मधेपुरा कॉलेज के समीप वार्ड नंबर सात में हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक वार्ड दो निवासी स्व चंद्रकिशोर यादव का बेटा आशीष यादव है. बताया जा रहा है वह मेला घूमने निकाला था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूचना पर सदर प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रजीत तांती सदल बल के साथ पहुंचे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी प्रवेंद्र भारती मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गोलीबारी घटना सामने आयी है, जिसमें युवक जख्मी हुआ है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. युवक गोली मारकर कट्टा भी मौके पर फेंककर चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है