शिक्षक के निधन पर जताया शोक

शिक्षक के निधन पर जताया शोक

By Kumar Ashish | November 18, 2025 12:58 PM

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जौतेली पंचायत के प्राथमिक विद्यालय संथाल टोला में पदस्थापित सहायक शिक्षक सूर्यनारायण उर्राव की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. उनके निधन पर शिक्षकों ने संवेदना जाहिर की है. वह मूल रूप से अररिया जिले के भरगामा अकरथापा थाना क्षेत्र के वीरनगर बिषहरिया गांव के रहने वाले थे. वे प्राथमिक विद्यालय संथाल टोला में वर्ष 2013 से पदस्थापित थे. प्रधानाध्यापक मनोज जायसवाल ने बताया कि शनिवार को सूर्यनारायण उर्राव का तबीयत बिगड़ने पर साथी शिक्षकों ने स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर इलाज करवाया. प्रारंभिक उपचार के बाद शिक्षक को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पूर्णिया के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. निधन पर बीईओ निर्मला कुमारी, प्रधानाध्यापक मनोज जायसवाल, शिक्षक अविनाश कुमार, अमित कुमार रंजन, लखन लाल जायसवाल, गुंजन सिंह, अम्बिका कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है