मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को समय पर करें पूरा- आयुक्त

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को समय पर करें पूरा- आयुक्त

By Kumar Ashish | July 11, 2025 7:11 PM

उदाकिशुनगंज . आयुक्त राजेश कुमार ने शुक्रवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान आगामी चुनाव से पूर्व चल रहे तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने विशेष रूप से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या तीन मझहरपट्टी गांव के महादलित बस्ती में पहुंचे. जहां मध्य विद्यालय मझहरपट्टी के बूथ संख्या 286 के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं लोगों से आयुक्त ने बातचीत की. वहीं मुख्य चुनाव आयोग के निर्देशों से लोगों को अवगत कराया. आयुक्त ने लोगों से इस कार्य में सहभागिता की अपील की. उन्होंने कहा कि आमजनों के सहयोग से तय समय पर यह कार्य पूरा होगा. वहीं लोगों के संदेह को दूर करते हुए आयुक्त ने कहा कि कोई भी लोग वोटर बनने से नहीं चुकेंगे. जो लोग बाहर है वह एप और वेबसाइट के माध्यम से फाॅर्म अपलोड कर जुड़ेंगे. बीएलओ को लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं. बीएलओ घर-घर फाॅर्म का वितरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को फाॅर्म भरकर जमा करना है. मौके पर उप विकास अनिल बसाक, उदाकिशुनगंज के एसडीएम पंकज घोष ने भी लोगों को प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने इस कार्य में आमजनों से सहयोग की उम्मीद जताया. मौके पर बीडीओ गुलजारी पंडित, सीओ हरिनाथ राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है