प्रखंड कार्यालय परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू

प्रखंड कार्यालय परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू

By Kumar Ashish | August 5, 2025 7:36 PM

ग्वालपाड़ा. प्रखंड के पुराने भवन के आरटीपी एस सेंटर में राजस्व व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ सीओ देवकृष्ण कामत, प्रखंड विकास पदाधिकारी परमानंद पंडित, सीएससी प्रबंधक संजीव कुमार आदि ने किया. सीओ ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से भू-धारी को राजस्व संबंधित सेवाएं सुलभ व पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराया जायेगा. इस सीएससी केंद्र के माध्यम से दाखिल खारिज आवेदन भू-लगान, परिमार्जन,भू- मापी, एलपीसी, राजस्व न्यायालय में वाद दायर करना, एसएमएस अलर्ट सेवा, भू-नक्शा, ऑर्डर करना जैसी सुविधा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस सीएससी द्वारा भू-दान की जाने वाली एक सौ से अधिक सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं भी अब अंचल कार्यालय में उपलब्ध होगी. इस अवसर पर सीएससी संचालक चुनचुन कुमार उर्फ सोनू के साथ-साथ रंजन कुमार सिन्हा, पारुल कुमारी, कर्मचारी रवि कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है