भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट, ट्रैक्टर जब्त

भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट, ट्रैक्टर जब्त

By Kumar Ashish | August 22, 2025 7:00 PM

कुमारखंड. श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी मंगल सिंह व छातापुर (सुपौल) थाना के झाखरगढ़ गांव निवासी ज्ञानचंद सिंह के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को झखारगढ़ निवासी ज्ञानचंद सिंह कुछ लोगों के साथ परमानन्दपुर गांव पहुंचकर कर ट्रैक्टर से खेत की जोत लगा. इसकी मानकरी मंगल सिंह को मिली. वह भी कुछ लोगों के साथ पहुंचे. खेत जोत करने से मना करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गयी. इधर, थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है