हर गतिविधि पर थी सीआइएसएफ व पुलिस बल की नजर

हर गतिविधि पर थी सीआइएसएफ व पुलिस बल की नजर

By Kumar Ashish | November 14, 2025 6:17 PM

मधेपुरा. बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस के मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मतगणना हुआ. मतगणना को लेकर शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. मतगणना केंद्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. मतगणना हॉल में प्रवेश करने के लिए लोगों को त्रिस्तरीय जांच से गुजरना पड़ रहा था. इस दौरान मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कर्मी आने जाने वाले हर व्यक्ति का मेटल डिटेक्टर से जांच कर रहे थे. केंद्र के आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों को लगाया गया था. इस दौरान जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी. मतगणना के दौरान डटे रहे सभी अधिकारी मतगणना के दौरान आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए थी. जिला मुख्यालय के हर चौक-चौराहों पर महिला व पुरुष बल तैनात थे. मतगणना हॉल में मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति व प्रेक्षक, निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त लोक सेवक, अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता को अंदर जाने की अनुमति थी. मीडिया पास प्राप्त मीडियाकर्मी के अलावा अन्य व्यक्ति के जाने पर मनाही रही. सभी हॉल के बाहर पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. मतगणना के दौरान मुख्य पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मतगणना केंद्र पर डटे रहे. साथ ही केंद्र के आसपास के स्थिति का जायजा लेते रहे. आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस की बनी रही नजर जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन सहित संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल को लगाया गया था. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मतगणना के दौरान शहर में गश्ती करते रहे व आने जाने वाले हर व्यक्ति पर उनकी पैनी नजर बनी रही. चुस्त दुरूस्त रही मतगणना केंद्र की सुरक्षा मतगणना केंद्र के आसपास व संवेदनशील स्थानों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में दंडाधिकारी पुलिस बल तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है