आगजनी की घटना में चुड़ा मिल जलकर राख
उचक्कों ने सुनेपन का लाभ उठाकर मिल घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया.
कुमारखंड श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगरवारा पंचायत में आगजनी की घटना से चुरा मिल जलकर खाक हो गया. पीड़ित द्वारा अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की गई है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात पंचायत के वार्ड संख्या चार स्थित बजरंगबलि चौक पर सुनेपन का लाभ उठा कर उचक्कों हरिनंदन साह के चुरा मिल में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. आग लगते ही कुछ देर में ही मिल घर जलकर खाक हो गया. इस दौरान मिल के बगल वाले कमरे में बंधी एक गाय भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई. इसके साथ ही और ग्राहक का दो क्विंटल के करीब चुरा एवं फर्नीचर सहित अन्य समान भी जलकर राख हो गया. इस संबंध में पीड़ित ने बताया गया कि मेरा पुराना घर पंचायत के वार्ड नंबर छह पर पड़ता है वहां पक्के भवन के छत की ढलाई चल रही थी. बाहर से कुछ मेहमान आये हुए थे. सभी लोग उसी में व्यस्त थे. इधर उचक्कों ने सुनेपन का लाभ उठाकर मिल घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया. जानकारी मिलने पर मिल देखने आया तो पास में प्लास्टिक के एक गेलन में कुछ पेट्रोल भरा मिला. घटना की सूचना डायल-112 के पुलिस पदाधिकारी को दिया, लेकिन पदाधिकारी ने तत्काल कोई रिस्पॉन्स नहीं लिया. वही दिन के करीब एक बजे 112 के पदाधिकारी पहुंचकर जायजा लिया. इस संबंध में थानाध्य्क्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है आवेदन प्राप्त होने पर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
