टोटो व चार चक्का वाहन की भिड़ंत में 10 वर्षीय बच्चे की मौत, तीन घायल
लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के पास बुधवार की देर शाम सामने से आ रही तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने टोटो में टक्कर मार दिया.
मुरलीगंज. लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के पास बुधवार की देर शाम सामने से आ रही तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने टोटो में टक्कर मार दिया. इसमें दिग्घी पंचायत के वार्ड चार निवासी अवधेश मंडल के 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की मौके पर मौत हो गयी. अवधेश अपने परिवार के साथ ससुराल कुर्लही सुखासन जा रहे थे. इसी दौरान लक्ष्मीपुर चंडीस्थान के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने उनकी टोटो को जोरदार टक्कर मार दी. अवधेश मंडल ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टोटो के पिछले सीट पर बीच में बैठा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बगल में मां अनीता देवी एवं पिता खुद बैठे थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कुमारखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया. हालांकि, रास्ते में ही बच्चे की स्थिति बिगड़ने पर उसे मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मौजूद डॉ मिराज आलम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अवधेश मंडल के 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई. मृतक के दादा रामकृष्ण मंडल ने बताया कि चार बेटियों के बाद यह इकलौता बेटा हुआ था. हादसे में घायल अन्य दो लोगों में अवधेश मंडल, उनकी पत्नी अनीता देवी व तीसरे व्यक्ति जयरामपुर निवासी अजय कुमार शामिल है. घटना की जानकारी पाकर दिग्घी पंचायत के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मामला कुमारखंड थाना क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
