विमेंस कॉलेज कौशल्या ग्राम में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

विमेंस कॉलेज कौशल्या ग्राम में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

By Kumar Ashish | April 22, 2025 6:49 PM

मधेपुरा. विमेंस कॉलेज कौशल्या ग्राम में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि हमलोगों को पर्यावरण के प्रति अपने वातावरण के अनुकूल चलना चाहिए. कभी भी उसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिये, जैसे पानी का जरूरत के अनुसार उपयोग किया जाय. अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक सह कार्यक्रम संचालक डॉ अमरेश कुमार अमर ने कहा कि यह दिवस मनाने का उद्देश्य ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने व समर्थन प्रदर्शित करने के लिए यह एक व्यापक आंदोलन है, पर्यावरण जीवन का वह हिस्सा है जिसके बिना जिंदगी की कल्पना भी मुश्किल है. इसके बावजूद पर्यावरण को लेकर लोग सजग नहीं है, जो प्रदूषित कर पर्यावरण संतुलन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसलिये लोगों को चाहिये कि सतत विकास हेतु वर्तमान संसाधनों का ऐसे उपयोग करना एवं सुनिश्चित करना कि भविष्य की पीढ़ियों की भी जरूरत पूरा कर सके. अंत में डॉ माधव कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौके पर डॉ प्रभात रंजन, डॉ मुकेश, डॉ ललन, एजाज अख्तर, डॉ नीलू, डॉ रवीना, डॉ उपासना, डॉ प्रिया, डॉ काजल, डॉ,नीलू, प्रियंका, अंकिता आनंद, जय श्री, धर्मावती, अंकिता, खुशखुश, काजल, शबनम, पूनम, रितु, बादल,राजदीप, प्रिंस आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है