सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

By Kumar Ashish | August 14, 2025 7:23 PM

चौसा. सीडीपीओ ने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्र 45 का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र पर सेविका अनुपस्थित मिली. सीडीपीओ दुर्गेश कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है. सीडीपीओ ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगातार सूचना मिल रही थी कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 45 पर सेविका सावित्री कुमारी अनुपस्थित रहती है. हालांकि सेविका अपने मूल केंद्र 124 पर उपस्थित थी. केंद्र 45 में सेविका के नहीं रहने के कारण प्रभार में दिया गया है. सहायिका द्वारा मनमाने रूप से केंद्र का संचालन किया जा रहा है. सहायिका द्वारा केंद्र का संचालन किया जा रहा था. केंद्र पर मात्र तीन बच्चे ही उपस्थित थे. सीडीपीओ ने बताया कि केंद्र पर बच्चों के लिए मीनू के हिसाब से पूर्व पोषाहार बनाने का निर्देश दिया गया है. केंद्र पर कम बच्चों की उपस्थिति देखकर सीडीपीओ ने सहायिका से स्पष्टीकरण मांगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है