थाना में घुसकर मारपीट मामले में 14 नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज

थाना में घुसकर मारपीट मामले में 14 नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज

By Kumar Ashish | July 30, 2025 6:36 PM

कुमारखंड.

थाना में घुसकर मारपीट मामले में पुलिस ने 14 नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है. जबकि गिरफ्तार चार उपद्रवियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि मंगलवार को लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के मो अशफाक समेत उनके समर्थकों ने थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ हाथापाई व पथराव किया था. इसे लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने एसआइ गणेश पासवान के आवेदन पर कांड संख्या-179/25 दर्ज कर 14 नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया. वहीं घटना के दौरान पुलिस कर्मियों ने सोनू कुमार, मो सद्दाम, मो शमीम, मो सोहैल तनवीर उर्फ छोटू को पकड़ लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है