अतिथि प्राध्यापक की बहाली को ले अभ्यर्थियों ने की पोर्टल पुनः खोलने की मांग
अतिथि प्राध्यापक की बहाली को ले अभ्यर्थियों ने की पोर्टल पुनः खोलने की मांग
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में अतिथि सहायक प्राध्यापक की बहाली को लेकर अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आवेदन करने के लिए पोर्टल को पुनः खोलने की मांग की है. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा 15 मार्च को प्रकाशित विज्ञापन के तहत 20 मार्च से 18 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे, लेकिन अब इस प्रक्रिया को शुरू हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है. इस दौरान कई प्राध्यापक सेवानिवृत्त हो गये हैं, लेकिन न तो बहाली प्रक्रिया में कोई प्रगति हुई है और न ही पोर्टल को दोबारा खोला गया है. प्राध्यापकों की कमी से विभिन्न विषयों में पठन-पाठन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. छात्रों की शिक्षा बाधित हो रही है. योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अवसर के अभाव में प्रतीक्षा में हैं. अभ्यर्थियों ने इस संदर्भ में मगध विश्वविद्यालय बोधगया का उदाहरण प्रस्तुत किया है, जहां 2025 में ऐसी ही स्थिति को देखते हुए पोर्टल पुनः खोला गया था, जिससे वंचित अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और अवसर मिल सका. डॉ अरूणेश कुमार, अरुण झा, डॉ विभीषण कुमार, डॉ सारंग तनय, डॉ बमबम कुमार, डॉ अमर कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ प्रिया सिंह, सविता वर्मा, सुभाष कुमार, गौतम कुमार पासवान और भागवत यादव सहित अनेक अभ्यर्थियों ने कुलपति, कुलसचिव एवं डीएसडब्ल्यू को आवेदन सौंपा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
