बिजली बिल जमा करने को लेकर हुए विवाद में भाई ने भाई को मार डाला
बिजली बिल जमा करने को लेकर हुए विवाद में भाई ने भाई को मार डाला
घैलाढ़. घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रतनपुरा पंचायत में बिजली बिल विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत शुक्रवार को गयी. जानकारी के अनुसार रतनपुरा गांव वार्ड संख्या पांच निवासी प्रयाग यादव के पुत्रों के बीच बिजली बिल जमा करने को लेकर विवाद हो गया. बताया कि पुत्र उमाकांत कुमार यादव व श्याम कुमार यादव के बीच कहासुनी होने लगी. देखते-ही-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आये. इसी दौरान उमाकांत कुमार यादव की पत्नी पार्वती देवी ने मायके वालों को बुला लिया. पांच-छह लोगों ने मिलकर श्याम कुमार यादव पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जख्मी श्याम कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ ले गया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे भाई बबलू कुमार को भी डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया गया. उसका इलाज पीएचसी घैलाढ़ में चल रहा है. घटना को लेकर घायल बबलू कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान उमाकांत कुमार, उनकी पत्नी पार्वती देवी, मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी सुभाष कुमार, प्रभास कुमार व उनके पिता नंदन यादव पहुंचे. 10 हजार रुपये बिजली बिल जमा करने का दबाव बनाने लगा. श्याम कुमार ने इसका विरोध किया और कहा कि हम सब एक ही घर में रहते हैं और एक ही मीटर है, तो अकेले हम पूरा बिल क्यों भरेंगे. इसी बात पर हमलावरों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इधर मृतक श्याम कुमार की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, पत्नी सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक अपने पीछे पत्नी एवं दो छोटे पुत्रों को छोड़ गये. सूचना मिलते ही घैलाढ़ ओपी प्रभारी सूरज कुमार भारती सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे .मुख्य आरोपी उमाकांत कुमार यादव, उनकी पत्नी पार्वती देवी व सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
