एक सप्ताह बाद सुखासन धार से शव बरामद
एक सप्ताह बाद सुखासन धार से शव बरामद
कुमारखंड. कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहपुर गढ़िया पंचायत के वार्ड सात निवासी गोविंद श्रृषिदेव का शव सुखासन धार के जलकुंभी से परिजनों ने बुधवार को बरामद किया. मालूम हो कि एक सप्ताह पहले गोविंद श्रृषिदेव रौता धार में मछली पकड़ने लगाया था. परिजनों ने धार डूबने की आशंका जतायी थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल ने एसडीआरएफ टीम को खोजबीन के लिए बुलाया था. एसडीआरएफ टीम के द्वारा लगातार कोशिश के बाबजूद शव बरामद नहीं हुआ. बुधवार की देर शाम मृतक के पुत्र रवि श्रृषिदेव, जीतन श्रृषिदेव, गुलटेन ऋषिदेव समेत अपने परिजनों के साथ लगातार खोजबीन के बाद सुखासन धार के जलकुंभी से बरामद हुआ. इसकी सूचना थानाध्यक्ष रंजन कुमार को दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
