पूर्व शिक्षा मंत्री विद्याकर कवि की मनायी जयंती
पूर्व शिक्षा मंत्री विद्याकर कवि की मनायी जयंती
आलमनगर. बिहार कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री सह बिहार हिंदी राजभाषा के अध्यक्ष विद्याकर कवि की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि विद्याकर विराट व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. वही सीपीआइ के मुकुंद प्रसाद यादव ने कहा कि विद्याकर राजनीति के साथ-साथ सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे. वहीं रतन ठाकुर ने कहा कि विद्याकर ने इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया. शिक्षक से राजनेता का सफर में वे वेदाग थे. उनकी विरासत को संजो कर रखने की आवश्यकता है. मौके पर विरेंद्र सिंह, कैलाश चौधरी, प्रदीप चौधरी, नंदकिशोर सिंह, सनत कुमार, कपिल देव राम, चंदेश्वरी राम, संतोष पटेल, कामेश्वर पासवान, जनार्दन ठाकुर, शिवेश मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
