बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से छीने 40 हजार रुपये
थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार शास्त्री चौक मुख्य मार्ग पर ऑटो पर बैठ कर घर जा रही 55 वर्षीय महिला से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर महिला अनार देवी के हाथ से पैसा से भरे थैले में रखे कीमती कागज़ात को झपट कर फरार हो गया.
बिहारीगंज शास्त्री चौक पर दिनदहाड़े हुई छिनतई बिहारीगंज. थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार शास्त्री चौक मुख्य मार्ग पर ऑटो पर बैठ कर घर जा रही 55 वर्षीय महिला से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर महिला अनार देवी के हाथ से पैसा से भरे थैले में रखे कीमती कागज़ात को झपट कर फरार हो गया. पीड़िता ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के टेमा भेला वार्ड सात निवासी रामू ऋषिदेव की पत्नी अनार देवी ने बताया कि 40 हजार रुपये बिहारीगंज के भारतीय स्टेट बैंक से निकासी कर थैले में रख कर जवाहर चौक पर गांव के ही ऑटो पर बैठ कर घर जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही ऑटो शास्त्री चौक से आगे बढ़ा की पीछे से ब्लैक कलर की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर पैसे से भरे थैले को छीन लिया और मुरलीगंज के तरफ भाग गये. पीड़िता ने थाना पहुंचकर जानकारी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
