बाइक सवार युवक को गोली मारी, बाइक की चाभी छीनकर भागे बदमाश
दोनों ने चाय पीकर रात वह पिपरा के लिए निकला.
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहेश्वर- पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर बाइक सवार युवक को चाभी छीनने के क्रम में गोली मार दी. घायल को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस बाबत मेडिकल कॉलेज में इलाजरत सुपौल जिले के ललित ग्राम थाना स्थित छातापुर मधुबनी वार्ड संख्या सात निवासी शशि कुमार झा ने बताया की मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में गोलीकांड का शिकार हुआ है. शशि ने बताया कि वह फाइनेंस कंपनी में काम करता है और पीपरा में रुम लेकर रहता है. कंपनी के मैनेजर पार्थ कुमार ने रात में उसे बाइक से छोड़ने को कहा. शशि उन्हें लेकर सिंहेश्वर पहुंचा. वहां दोनों ने चाय पीकर रात वह पिपरा के लिए निकला. जब वह बेहरी से आगे बैरबबन्ना चौक के पीछे पुलिया के पास सुनसान जगह पर पहुंचा. तभी पीछे से एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाश आए. एक बदमाश ने उसकी बाइक की चाभी छीनने की कोशिश की. उसने चाभी हाथ में पकड़ ली. तभी एक बदमाश ने उस पर गोली चला दी. गोली उसके बाएं हाथ में लगी. जिससे खून बहने लगा. शशि ने शोर मचाया और किसी तरह वहां से भाग निकला. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को भेज कर मामले की जांच कर्रवाई गयी है. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूरी जांच की जिम्मेवारी एसआई लव कुश को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
