बिहार यादव महासभा ने डॉ मनीष मंडल को किया सम्मानित
रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा बिहार राज्य व मधेपुरा जिला इकाई ने आईजीआईएमएस, पटना के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट व मधेपुरा जिला मुरहो निवासी डॉ मनीष मंडल को संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न, पाग, माला, पुष्पगुच्छ आदि से सम्मानित किया.
मधेपुरा.
रविवार को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा बिहार राज्य व मधेपुरा जिला इकाई ने आईजीआईएमएस, पटना के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट व मधेपुरा जिला मुरहो निवासी डॉ मनीष मंडल को संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम, स्मृति चिह्न, पाग, माला, पुष्पगुच्छ आदि से सम्मानित किया. यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वो पूर्व जिला पदाधिकारी (आईएएस) डॉ गोरेलाल यादव की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों के ख्याति प्राप्त उद्घोषक पृथ्वीराज यदुवंशी के संचालन में चले प्रदेश कार्यकारिणी सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में डॉ मंडल को उनके गृह जिला में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान दिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोरेलाल यादव ने कहा कि डॉ मनीष मंडल के परदादा मनीषी राशबिहारी लाल मंडल ने वर्ष 1911 में देश का पहला अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का आयोजन किया. इसमें देश के कोने-कोने से लगभग दो हजार प्रतिनिधियों ने भाग लिया और देश के पहले यादव महासभा की नींव मधेपुरा में रखी गयी. उन्होंने कहा कि उन्हीं के पांचवीं पीढ़ी के वंशज व देश के जाने माने डॉक्टर डॉ मनीष मंडल को अमेरिका स्थित चाल्र्सटन में इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के वर्ल्ड प्रेसिडेंट डॉ जी. पार्केट बिलाग्रा ने गोल्डब्लाइडर कार्सिनोमा का प्रबंधन ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में शल्य चिकित्सा संबंधी चुनौतियों विषय पर उत्कृष्ट व्याख्यान देने पर सम्मान से नवाजा. मौके पर डॉ मंडल ने कहा कि मुझे चिकित्सा क्षेत्र में आज तक जो भी सम्मान मिला है वो आपलोगों के संस्कार वो संस्कृति का देन है. उन्होंने कहा कि मेरे दादा दादी की प्रबल इच्छा थी कि मैं बिहार में अपनी सेवा दूं , लेकिन मैं उनदिनों दिल्ली के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में नौकरी करता था. मैं परिवार के आदेश का पालन करते हुए एवं बिहार की सौंधी-सौंधी खुशबू और आपका प्रेम मुझे आईजीआईएमएस पटना ले आया और तब से लेकर आज तक अनवरत बिहार की सेवा करते आ रहा हूं. मौके पर बिहार प्रदेश यादव महासभा की उपाध्यक्ष प्रीती यादव ने कहा कि मधेपुरा का बेटा डॉ मनीष मंडल का सम्मान कर यादव महासभा एवं मधेपुरा के आमजन खुद को सम्मानित महसूस कर रहा है. उन्होंने बिहार प्रदेश यादव महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ मधेपुरा के सभी आम व ख़ासजनों का स्वागत व अभिनन्दन किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी, यादव महासभा के प्रधान महासचिव अधिवक्ता केपी यादव, महिला अध्यक्ष डॉ रूबी यादव, उपाध्यक्ष प्रो चंद्रदीप यादव, प्रो रणधीर यादव, समाजसेवी श्वेतकमल उर्फ बौआ यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजेश रतन मुन्ना, उपाध्यक्ष अरविंद अमर, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण यादव, जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, परमेश्वरी प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष वो पूर्व मुखिया अरविंद यादव, स्काउट गाइड जयकृष्ण यादव, भूषण जी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
