Bihar crime: मधेपुरा में सुरसर नदी से बरामद हुआ एक युवक का शव, परिजनों ने NH-106 को जामकर काटा बवाल

Bihar crime madhepura: मधेपुरा में बीते मंगलवार से गायब एक युवक का शव शुक्रवार को सुरसर नदी से मिला. शव मिलने के बाद परिजनों ने एनएच-106 को जामकर यातायात को बाधित कर दिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 16, 2022 6:48 PM

मधेपुरा: ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के राजपुर सरसण्डी से ससुराल जाने के क्रम में शाहपुर संथाली से गुम हुए बाबुल कुमार की सुरसर नदी में शव मिलने से लोगों अफरा तफरी एवं परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजन ने घंटो एनएच 106 को किया जाम कर दिया.

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र के राजपुर सरसंडी निवासी प्रमोद यादव का पुत्र बाबुल कुमार अपने गांव के ही विकास कुमार के साथ मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रमनी अपने ससुराल जाने के क्रम में गुम हो गया था. जिसका शव शुक्रवार को सुरसर नदी से बरामद किया गया.

परिजनों ने एनएच-106 को किया जाम

लापता बाबुल कुमार का शव सुरसर नदी में मिलने के बाद उग्र लोगों ने ग्वालपाड़ा मुख्य बाजार में एनएच 106 को जाम कर दिया. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा. लेकिन ग्रामीण जमकर हो-हंगामा करने लगे. घंटों यातायात बाधित रहा. काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष विजय पासवान के आश्वासन पर अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार की बात कहने पर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया. जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई.

मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई

मृतक के पिता के अनुसार बाबुल कुमार ससुराल जाने के क्रम में शाहपुर संथाली वार्ड नंबर पांच में अचानक मोटरसाइकिल खराब हो गई तथा मदद के के लिए बगल के महादेव मुर्मू के दरवाज़े पर आवाज दिया तो महादेव मुर्मू अपने लड़की के साथ आंगन से निकल कर बाहर आया. और बाबुल कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे आंगन ले गया. इधर, सड़क पर खड़ा विकास कुमार मोटर साइकिल ठीक कर रहा था.

अचानक बाबूल के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर विकास किसी प्रकार मोटर साइकिल लेकर अपने गांव जाकर घटना की जानकारी बाबुल के परिजन को दी. खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर बाबुल की हत्या की आशंका से बाबुल के पिता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था. शक हकीकत में बदल गया. बाबुल की हत्या कर गले में भारी लकड़ी बांध कर अरार नदी में फेंक दिया. जिसे शुक्रवार को सुरसर नदी में बसनही थाना एवं ग्वालपाड़ा थानाक्षेत्र के सीमा क्षेत्र ललिया गांव के समीप पानी से बरामद किया.

चार साल पहले हुई थी शादी

मृतक के परिजनों के मुताबिक 21 वर्षीय बाबुल की शादी चार साल पहले राखी के साथ हुईं थी. जिससे एक ढाई साल का एक लड़का भी है. बाबुल की हत्या से जहां टोले-मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं उसकी पत्नी राखी एवं सास लीला देवी बदहवास पड़ी हुईं है. मृतक बाबुल कुमार के पिता प्रमोद यादव के द्वारा छह लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा कर ग्वालपाड़ा थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष विजय पासवान के द्वारा हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version