Bihar assembly elections : बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस में होगी मतगणना, जमा हो रही इवीएम

Bihar assembly elections वज्रगृह की सुरक्षा की बेहद पुख्ता व्यवस्था

By ANIMESH KUMAR | November 7, 2025 12:30 AM

Bihar assembly elections : मधेपुरा. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम देर शाम सूचना भेजे जाने तक बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस स्थित वज्रगृह में जमा कराया जा रहा है. इस बाबत यहां विधानसभा वार वज्रगृह बनाया गया है. गुरुवार देर शाम मतदान खत्म होने के बाद लगातार इस परिसर में चारों विधानसभा क्षेत्र से ईवीएम व वीवीपैट पीसीसीपी टीम द्वारा पहुंचा जा रहा है. वज्रगृह की सुरक्षा की बेहद पुख्ता व्यवस्था की गयी है. चारों तरफ पारामिलिट्री, बीएसएफ व बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जायेगी. प्रत्याशी या उनके एजेंट की उपस्थिति में वज्रगृह को सील किया जाएगा. इसी परिसर में 14 नवंबर को मतगणना होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है