Bihar assembly elections : मधेपुरा में ओवरऑल 69.01 प्रतिशत वोटिंग

Bihar assembly elections पिछले चुनाव से दस प्रतिशत अधिक हुआ मतदान, जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड मतदान

By ANIMESH KUMAR | November 7, 2025 12:16 AM

Bihar assembly elections: मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत मधेपुरा जिले की चारों विधानसभा सीटों मधेपुरा, सिंहेश्वर (सुरक्षित), आलमनगर और बिहारीगंज में गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मधेपुरा जिले में शाम छह बजे तक लगभग 69.01 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी. वहीं आलमनगर में 69.82 प्रतिशत, सिंहेश्वर में 69.46 प्रतिशत, मधेपुरा में 69.3 प्रतिशत और बिहारीगंज में 67.46 प्रतिशत मतदान हुआ. पूरे जिले में शांतिपूर्ण वोटिंग हुई. कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. ज्ञात हो कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 56.56 प्रतिशत मतदान हुआ था. उससे लगभग 13 प्रतिशत अधिक मतदान के आंकड़े गवाह है कि जनता ने अपने वोट की ताकत को अच्छी तरह से पहचान कर पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया है. सभी विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया. दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी. कई बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली, जबकि पहली बार मतदान करने जा रहे युवा मतदाता भी जोश में नजर आये. मधेपुरा, बिहारीगंज, आलमनगर और सिंहेश्वर क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुबह नौ बजे के बाद मतदान की रफ्तार तेजी दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है