धूमधाम से बलभद्र पूजनोत्सव मनाया
व्याहुत पंचायत समिति की ओर से रविवार को शहर में धूमधाम से बलभद्र पूजनोत्सव मनाया गया. समिति भवन में भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी.
मधेपुरा. व्याहुत पंचायत समिति की ओर से रविवार को शहर में धूमधाम से बलभद्र पूजनोत्सव मनाया गया. समिति भवन में भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गयी. मौके पर भव्य शोभा यात्रा व्याहुत समिति भवन से शुरू होकर गोलबाजार, हाट बाजार, मिड्ल चौक, दुर्गा मंदिर चौक, भगत पट्टी और हरिद्वार चौक होते हुये पुनः समिति भवन में समाप्त हुई. शोभा यात्रा में श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर शामिल हुए. गाजे-बाजे एवं भगवान बलभद्र की जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. शोभा यात्रा का आकर्षण भगवान बलभद्र और श्रीकृष्ण के रूप में सजे बच्चे रहे, जिन्हें वाहन पर बैठाया गया था. व्याहुत पंचायत समिति के अध्यक्ष शिवशंकर ने बताया कि बलभद्र महोत्सव समाज की आस्था का प्रतीक है और इसे हर वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वही सचिव प्रेम कुमार उर्फ मुन्ना भगत ने बताया कि समाज के पांच वरिष्ठ नागरिकों जयप्रकाश भगत, राजेंद्र भगत, गौरीशंकर भगत, उमेश भगत और रामदेव भगत को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में भजन-कीर्तन का आयोजन किया. साथ ही, बलभद्र भोज में व्याहुत समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी, सदस्य और समाज के लोगों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
