बीएससी चयनित प्रधान शिक्षकों ने की बैठक, हो अविलंब पदस्थापन
जिले में प्रधान शिक्षक पद पर चयनित शिक्षकों ने रविवार को कृष्ण मंदिर गौशाला परिसर में बैठक का आयोजन किया.
मधेपुरा. जिले में प्रधान शिक्षक पद पर चयनित शिक्षकों ने रविवार को कृष्ण मंदिर गौशाला परिसर में बैठक का आयोजन किया. इस बाबत सभी प्रधान शिक्षकों के लिए प्रखंड जिला व राज्य स्तरीय नीति बनाने की मांग की गयी. यह भी निर्णय लिया गया कि सभी साथी अपने-अपने प्रखंड के साथी को अपने हक की आवाज उठाने के लिए जागरूक करेंगे. वहीं सभी प्रधान शिक्षकों का पदस्थापन आगामी चुनाव के आचार संहिता लागू होने से पूर्व सरकार करें इस बाबत मांग की गयी. बीएससी के माध्यम से चयनित प्रधान शिक्षक संगठन की मजबूती को और धार देने के लिए एक स्वर से एक आवाज बनकर काम करने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार, विशाल राज, पप्पू कुमार, राज किशोर, प्रकाश, प्रवीण, सुमित, किशोर, नंदन कुमार, कर्मवीर कुमार, गुड्डू कुमार, सुमित कुमार, उमेश, नरेश, बालकृष्ण, नंदन, अंबेडकर आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
