नवविवाहिता को जहर पिलाकर जान मारने का किया प्रयास, पति, सास समेत चार गिरफ्तार

नवविवाहिता को जहर पिलाकर जान मारने का किया प्रयास, पति, सास समेत चार गिरफ्तार

By Kumar Ashish | November 12, 2025 7:02 PM

इसी महीने तीन तारीख को हुई थी शादी चौसा . चौसा के घोषई में नवविवाहिता को जहर देकर जान मारने की कोशिश की गयी. पुलिस ने पीड़िता की सास, पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. थाने में दिये आवेदन में पीड़िता नेहा देवी ने कहा कि उसकी शादी तीन नवंबर को आनंद मंडल से चंद्रिका मंदिर बिहारीगंज में परिवार की सहमति से हुई थी. शादी के चार दिनों तक सब ठीक-ठाक रहा. उसके बाद विवाद शुरू हो गया. नौ नवंबर को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस दौरान पति आनंद मंडल, भैसुर (जेठ) शंकर मंडल, ससुर विदेशी मंडल, सास रीता देवी सहित दो अन्य व्यक्ति मारपीट कर जान मारने की नीयत से जहर पिलाने का प्रयास किया. इसकी जानकारी पुलिस कोदी. पुलिस ने उसे चौसा हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. .मेडिकल कॉलेज से इलाज करा लौटने के बाद चौसा थाने में आवेदन देकर पति, ससुर, जेठ समेत छह व्यक्तियों पर मामला दर्ज कराया. इस बाबत थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आनंद कुमार मंडल, शंकर मंडल, ससुर विदेशी मंडल व रीता देवी को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है