बीएनएमवी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर पद ब्रह्मानंद ने किया योगदान
बीएनएमवी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर पद ब्रह्मानंद ने किया योगदान
मधेपुरा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से सहायक प्रोफेसर के पद पर ब्रह्मानंद ठाकुर का चयन हुआ है. उन्होंने गुरुवार को बीएन मंडल विवि के बीएनएमवी कॉलेज साहुगढ़ मधेपुरा में योगदान दिया. इस दौरान बीएनएमवी कॉलेज के प्राचार्य सजीव कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ कमलेश कुमार, विणा प्रसाद, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे. उनका चयन रसायन विज्ञान विषय के लिए हुआ है. बता दें कि सहायक प्रोफेसर के लिए यह वैकेंसी 2020 में आयोग की ओर से निकाली गयी थी. इसका इंटरव्यू 11 नवंबर 2024 को हुआ था. जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग ने जारी की. ब्रह्मानंद ठाकुर जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भागीपुर निवासी सच्चिदानंद ठाकुर का पुत्र है. ब्रह्मानंद इससे पहले प्लस टू यूएच विद्यालय राधानगर, बनमनखी पूर्णिया में शिक्षक सह प्रभारी एचएम के रूप में कार्यरत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
