पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 24 अगस्त तक यूएमआईएसप पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है.

By Kumar Ashish | August 17, 2025 7:03 PM

मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 24 अगस्त तक यूएमआईएसप पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है. इस बार विश्वविद्यालय सत्र 2024 और 2025 के लिए एक साथ प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि सत्र 2024 में 124 और सत्र 2025 में 122 सीटें उपलब्ध हैं. प्रवेश परीक्षा 19 विषयों के लिए होगी. मैथिली विषय में सबसे अधिक सीटें हैं. सत्र 2024 में 42 और सत्र 2025 में 40 सीटें निर्धारित की गयी हैं. हिंदी में प्रत्येक सत्र के लिए 10-10 सीटें हैं. संस्कृत में सबसे कम 1-1 सीट है. उर्दू में 2-2 सीटें हैं. इकोनॉमिक्स में 2024 के लिए 10 और 2025 के लिए 8 सीटें हैं. कॉमर्स में क्रमश: पांच और एक सीट है. म्यूजिक और एआईएच में चार-चार सीटें हैं. फिलॉस्फी में चार और दो सीटें उपलब्ध हैं. इतिहास में दोनों सत्रों के लिए 10-10 सीटें है. एंथ्रोपोलॉजी में एक और दो सीटें हैं. लेबर एंड सोशल वेलफेयर (एलएसडब्ल्यू), गणित और भौतिकी में चार-चार सीटें है. बॉटनी एवं जूलॉजी में तीन-तीन सीटें हैं. होम साइंस में दो और तीन सीटें हैं. मनोविज्ञान में सिर्फ 2025 सत्र के लिए छह सीटें हैं. केमिस्ट्री में दोनों सत्रों के लिए 10-10 सीटें निर्धारित की गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है