पीएचडी एडमिशन टेस्ट के आवेदन की प्रक्रिया स्थगित, शीघ्र नयी सूचना जारी
मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी एडमिशन टेस्ट के आवेदन की प्रक्रिया को मंगलवार को स्थगित कर दिया है.
मधेपुरा. मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी एडमिशन टेस्ट के आवेदन की प्रक्रिया को मंगलवार को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में शाम करीब 5 बजे परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर शंकर कुमार मिश्रा ने आधिकारिक सूचना जारी की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पीएचडी एडमिशन टेस्ट के संबंध में नई सूचना जारी की जायेगी. बता दें कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन के लिए इस बार सत्र 2024 और 2025 का एक साथ रिक्ति जारी किया गया था. आवेदन की तिथि 14 अगस्त से 24 अगस्त तक निर्धारित की गयी थी. गौरतलब है कि पीएटी-24 और पीएटी-25 के तहत कुल 246 सीटों पर नामांकन होना था. इसमें हिंदी विषय की 20 सीट, संस्कृत 2, उर्दू 4, मैथिली 82, अर्थशास्त्र 18, वाणिज्य 6, संगीत 8, प्राचीन इतिहास 8, दर्शनशास्त्र 8, इतिहास 20, मानव विज्ञान 3, एलएसडब्ल्यू 6, गणित 10, रसायन विज्ञान 20, भौतिकी 8, वनस्पति विज्ञान 6, जंतुविज्ञान 6, गृहविज्ञान 5 और मनोविज्ञान की 6 सीटें शामिल थी. विश्वविद्यालय ने आवेदन शुल्क भी तय किया था. इसमें सामान्य, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1500, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए 1200 तथा सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 निर्धारित था. आवेदन प्रक्रिया 14 से 24 अगस्त तक चलनी थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीएटी के संबंध में जल्द ही नई सूचना प्रकाशित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
