राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन 31 तक
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन 31 तक
मधेपुरा. सचिव, महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए आवेदन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल द्वारा मांगी गयी है. इस संबंध में कुलपति प्रो बीएस झा के निदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र-प्रेषित किया है. पत्र में अनुरोध किया गया है कि वीरता, समाजसेवा, पर्यावरण, खेल, कला-संस्कृति व विज्ञान-तकनीकी क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि पाने वाले बच्चों का नामांकन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई, 2025 तक सुनिश्चित किया गया.. उन्होंने बताया कि भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा असाधारण उपलब्धियों के लिए बच्चों को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार दिया जाता है. इसके लिए सभी नामांकन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है. बच्चे स्वयं अथवा कोई भी नागरिक, स्कूल, संस्थान अपने योग्य उम्मीदवारों का नामांकन कर सकता है. आवेदकों को अपना व्यक्तिगत विवरण व पुरस्कार की श्रेणी भरनी होगी और हाल ही में खिंचाई एक फोटो व सहायक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. उन्हें अपनी उपलब्धि और इसके प्रभाव-परिणाम के बारे में पांच सौ शब्दों तक का विवरण भी प्रस्तुत करना होगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पांच से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वीरता, समाजसेवा, पर्यावरण, खेल, कला-संस्कृति व विज्ञान- तकनीकी क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य है कि भारत के सबसे सुयोग्य बच्चों को वह पहचान मिले, जिसके वे हकदार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
