नाबालिग को अगवा करने पर परिजनों ने थाने में दिया आवेदन

बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग युवती को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है.

By Kumar Ashish | December 7, 2025 7:23 PM

एफआइआर दर्ज कराने के लिए मां चार दिनों से लगा रही थाने का चक्कर बिहारीगंज. बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग युवती को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कर युवती को बरामद करने की गुहार लगायी है. ज्ञात हो कि बीते दिनों गांव के 15 वर्षीय एक नाबालिग युवती को सुपौल जिला के एक युवक व अज्ञात पांच लोगों द्वारा चार चक्का वाहन से अपहरण कर लेने के इस मामले में नाबालिग युवती की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन पत्र में कहा गया है कि बीते चार दिसंबर को दिन के साढ़े 11 बजे अपने घर से अपने दादी के घर जा रही थी. इसी दौरान चार चक्का उजला रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से रितेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता रमेश सरदार ग्राम कंजारा वार्ड 12 थाना जदिया जिला सुपौल निवासी व अन्य अज्ञात पांच व्यक्ति उनकी नाबालिग पुत्री को हथियार के बल पर जबरन खींचकर गाड़ी में बैठाकर भाग गया. इधर, मामले को लेकर पीड़िता की मां ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. रोज थाने का चक्कर लगा रही हूं. उन्होंने कहा कि चार दिनों से स्थानीय पुलिस द्वारा दौड़ाने के बाद रविवार की सुबह फिर से थाने पहुंची तो पुलिस का कहना है कि कोर्ट का निर्देश है कि बगैर कागजात का एफआइआर दर्ज नहीं करना है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस जांचकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है