स्नातक प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों पर स्पाॅट नामांकन के लिए आवेदन की तिथि जारी
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में रिक्त सीटों पर स्पाॅट नामांकन के लिए आवेदन की तिथि जारी
मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में शेष रिक्त सीटों पर स्पाॅट नामांकन के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है. डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 14 से 17 अगस्त तक आवेदन की तिथि तय की गयी है. इसमें वे छात्र-छात्राएं भी आवेदन कर सकते हैं जिनका नाम पहले किसी सूची में आ चुका है, लेकिन नामांकन नहीं करा पाये थे. इसके लिए यूएमआइएस पोर्टल पर स्पॉट अप्लाई विकल्प के माध्यम से अप्लाई आईडी और कंफिडेंशियल नंबर दर्ज कर डिग्री व विषय चयन करने के बाद सबमिट करना होगा. साथ ही छात्र कैंडिडेट लाॅगिन में जाकर अपना विषय भी बदल सकते हैं. इसके साथ ही जो छात्र पूर्व आवेदन नहीं किए हैं, वे भी 14 से 17 अगस्त के बीच आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
