अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

थाना क्षेत्र के हरैली और उदा के बीच एनएच 106 पर बुधवार की देर संध्या एक वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गयी.

By Kumar Ashish | August 27, 2025 10:23 PM

उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र के हरैली और उदा के बीच एनएच 106 पर बुधवार की देर संध्या एक वृद्ध की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जानकारी हो कि मधुवन पंचायत के वार्ड संख्या एक उदा गांव के सुन्दर ठाकुर के पुत्र जटाशंकर उर्फ त्रिवेणी ठाकुर (55) वर्ष अपने घर से बुधवार को करीब चार बजे साइकिल से उदाकिशुनगंज बाजार गया हुआ था. देर संध्या करीब आठ बजे बाजार से सामान खरीदारी करने के बाद वह अपने घर उदा साइकिल से लौट रहा था. तभी हरैली और उदा के बीच दुर्गा मंदिर के समीप एनएच 106 पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया. वही राहगीरों ने सड़क किनारे एक वृद्ध को लहूलुहान हालत में देख पुलिस को सूचना दी. वही कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों ने विरोध में कुछ लोगों ने सड़क जाम भी किया, तत्पश्चात पुलिस द्वारा लोगों को समझने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पुलिस बलों ने शव को अपने कब्जे में लेकर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में थाना लाया. जहां कागजी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. उधर घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है