सभी धर्मों को एक होकर बढ़ना चाहिये आगे, बनी रहे एकजुटता

सभी धर्मों को एक होकर बढ़ना चाहिये आगे, बनी रहे एकजुटता

By Kumar Ashish | May 12, 2025 6:19 PM

मधेपुरा. भगवान बुद्ध की जयंती पर सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व पार्षद ध्यानी यादव की अध्यक्षता में नगर परिषद क्षेत्र के जयपालपट्टी स्थित जपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया. मौके पर मंदिर संस्थापक कुशेश्वर यादव, पुजारी बेचन यादव, रवीना कुमारी, विद्यानंद यादव, सिंटू कुमार, दिवाकर कुमार, बिंदेश्वरी यादव, सौरभ कुमार आदि ने पौधरोपण किया. पूर्व पार्षद ने कहा कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में भी भगवान बुद्ध की जयंती पर शोभायात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी तर्ज पर मधेपुरा में भी पौधरोपण किया गया. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने विश्व में शांति का संदेश फैलाया था और उन्ही के मार्ग पर हमलोग को चलना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है