alamnagar assembly Election : सुबह छह बजे से ही बूथ पहुंचने लगे थे मतदाता

alamnagar assembly Electionलोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के प्रति आमलोगों में दिखा उत्साह

By ANIMESH KUMAR | November 7, 2025 12:54 AM

alamnagar assembly Election : आलमनगर/पुरैनी/चौसा. लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के प्रति सुबह से ही आमलोगों में उत्साह दिखा. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों पर सुबह छह बजे से लोगों के कदम मतदान केंद्र की तरफ बढ़ते दिखे. हर कोई इस महापर्व में सबसे पहले शरीक होने की उम्मीद लिये जा रहा था. दोपहर एक बजे तक मतदाताओं की कतार लगी रही. वहीं मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रही.

पहुंचते रहे अधिकारी व जनप्रतिनिधि

अपने लोकप्रिय उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने को लेकर मतदाताओं का उत्साह बूथों पर लंबी कतार के रूप में देखा गया. प्रखंड के विभिन्न बूथों पर अधिकारियों का लगातार दौरा होते रहा. अधिकारी हर गतिविधि पर निगाह बनाये हुए थे. वहीं जनप्रतिनिधि भी विभिन्न बूथों पर पोल प्रतिशत जानने को लेकर लगातार आना जाना लगा रहा. विधायक नरेंद्र नारायण यादव और वीआइपी के प्रत्याशी ई नवीन निषाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ बूथों पर घूमते नजर आये. पहले चरण के मतदाता के बाद अब प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है.

महिलाओं का बूथ पर रहा वर्चस्व

सुबह सात बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. कहीं-कहीं ईवीएम ऑपरेट करने में हुई परेशानी के कारण देरी हुई. लेकिन जल्द ही इवीएम ठीक कर मतदान चालू करा दिया गया. सुबह से ही अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी. युवा वोटरों में भी पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. बुजुर्ग महिला व पुरुष मतदाताओं ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट डाला. सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे.

दिव्यांग वोटरों ने उत्साहित होकर डाला वोट

लोकतंत्र के इस महापर्व में दिव्यांग मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे. कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दिव्यांग वोटरों ने बताया कि जनतंत्र में सरकार बनाने के लिए मतदान करना जरूरी है और प्रत्येक मत अमूल्य है.

वोट डालने चार किमी दूर तक गये लोग

लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए मतदाता अपने घर से तीन से चार किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए भी बूथ पर पहुंचे औ वोट डाला. हालांकि उनके मन में व्यवस्था की कमी को लेकर नाराजगी दिखी, पर वे रूके नहीं. घर से कोई पैदल, तो कोई साइकिल से, तो कोई टेंपो पर सवार होकर दूर के बूथ पर जाते दिखे. पुरैनी पंचायत के अम्बो बासा गांव के ग्रामीण वोटरों को पुरैनी मुख्यालय स्थित राजस्व कचहरी बूथ 114, 115 पर आना पड़ा. पुरैनी के बूथ से उक्त गांव की दूरी दो से तीन किलोमीटर है. उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था पर अपनी मायूसी जाहिर करते हुए कहा कि जब हमलोग के गांव में विद्यालय है. फिर भी हमलोग को वोट डालने पुरैनी जाना पड़ रहा है.पांच साल का पर्व है, तो हमलोग वोट डालने जा रहे हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है