क्षमता से अधिक लोडिंग करने वाले नाविक पर होगी कार्रवाई – सीओ

क्षमता से अधिक लोडिंग करने वाले नाविक पर होगी कार्रवाई - सीओ

By Kumar Ashish | August 12, 2025 7:51 PM

चौसा.कोसी नदी उफान पर है. इसके बावजूद कमाई के चक्कर में नाविक नाव पर क्षमता से अधिक सवारी व सामान लोड कर रहे हैं. ऐसे में अनहोनी हो सकती है. लोगों ने कहा कि मंगलवारको फुलौत के सपनी मुसहरी में नाविक नाव पर क्षमता से अधिक यात्री को बैठाये थे. इसके अतिरिक्त सामान, छह साइकिल लोड था. इस संबंध में सीओ शशिकांत यादव ने बताया कि सभी नाविक को ओवरलोड नाव का परिचालन नहीं करने का निर्देश है. जांच कर नाविकों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है