बाइक लूट के दौरान युवक को मारी गोली

रामपट्टी रोड में बुधवार को बाइक लूट कर युवक को गोली मारने के मामले में थाना में केस दर्ज किया गया है

By Kumar Ashish | June 29, 2025 6:36 PM

सिंहेश्वर. रामपट्टी रोड में बुधवार को बाइक लूट कर युवक को गोली मारने के मामले में थाना में केस दर्ज किया गया है. घायल युवक रामपट्टी वार्ड आठ निवासी आशुतोष कुमार सिंह ने सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज कराया है. आशुतोष ने बताया कि वह दोपहर खाना खाकर सिंहेश्वर बाजार जा रहा था. पावर ग्रिड से पहले एक बिना नंबर की बाइक खड़ी दिखी. वह रुककर बाइक देखने लगा. तभी दो युवक आए और उसकी बाइक छीनने लगे. विरोध करने पर एक युवक ने उसके पैर में गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है