एमबीसी नहर में युवक डुबा, नहीं मिला शव

शनिवार को ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जो देर शाम तक काफी खोजबीन किया

By Kumar Ashish | August 3, 2025 6:41 PM

शंकरपुर

थाना क्षेत्र के मोरकाही एमबीसी नहर में शनिवार की दोपहर एक व्यक्ति के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया कि मोरकाही वार्ड दस निवासी बुधु ऋषिदेव के 35 वर्षीय पुत्र सुनील ऋषिदेव शनिवार के दोपहर एमबीसी नहर तरफ कोई काम से गया था.

अचानक नहर में डूब गया. उसके बाद हो-हल्ला होने पर स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना शंकरपुर अंचलाधिकारी एवं थाना को दिया. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि खोजबीन पहले करवाया गया. उसके बाद शनिवार को ही एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जो देर शाम तक काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिला. उसके बाद रविवार के सुबह भी खोजबीन किया गया, लेकिन अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मोरकाही पुल लेकर दक्षिण काफी दूरों तक खोजा जा रहा है. हरेक पुल साइफन के पास खोजा जा रहा है, लेकिन अभी तक नहीं मिला है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है