राजद के बीएलए-टू को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक

राजद के बीएलए-टू को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक

By Kumar Ashish | July 19, 2025 6:40 PM

शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत

बेहरारी पंचायत के कोल्हुआ गांव में राजद के बीएलए-टू को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार यादव ने की. इसमें हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट को मजबूत करने पर चर्चा हुई.जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि किसी भी दल की मजबूती कार्यकर्ताओं की सजगता पर निर्भर करती है. जब तक कार्यकर्ता सक्रिय नहीं रहेगा, पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती. उन्होंने कहा कि राजद ही एक ऐसा दल है, जो हर कार्यकर्ता को सम्मान और भागीदारी देता है.

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने हमेशा कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है.

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी मजबूत बनी है.

वहीं प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को समय से पहले पूरा करने की अपील की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. धीरेंद्र यादव ने कहा कि आम लोगों को तेजस्वी यादव की माई बहिन योजना, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं की जानकारी दें. मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया कुंदन कुमार, मुखिया बिरेंद्र कुमार शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार, सरपंच राजो यादव ,कौशल किशोर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है