धान के खेत में मिला एक व्यक्ति का शव

धान के खेत में मिला एक व्यक्ति का शव

By Kumar Ashish | August 18, 2025 6:48 PM

मुरलीगंज.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलो पंचायत वार्ड संख्या तीन में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने धान के खेत में एक व्यक्ति का शव देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव की पहचान बेलो पंचायत के खाड़ी गांव वार्ड संख्या 14 निवासी स्वर्गीय शुभक लाल यादव के 40 वर्षीय जसवंत कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम वह लापता था. रातभर खोजे, लेकिन नहीं मिला. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने धान के खेत में शव देखा.

ग्रामीणों ने जतायी हत्या की आशंका

ग्रामीणों ने कहा कि जसवंत की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. गांव के ही शिव कुमार यादव ने बताया कि शाम सात बजे तक जसवंत को भैंस का दूध निकालते देखा था.

जमीन विवाद व पारिवारिक कलह

मृतक के भतीजे चंद्रभूषण उर्फ सुनील यादव ने बताया कि चाचा जसवंत को बेटा नहीं है. केवल तीन बेटियां नेहा कुमारी, निधि व ब्यूटी है. नेहा ने शादी हो चुकी है. मृतक की पत्नी पुनीता देवी व बड़े साढ़ू राजेश यादव दमाद को जमीन लिखवाने का दबाव बना रहा था. मृतक की मां ने कहा कि रविवार रात पंकज यादव का बेटा अंशु घर आया था. जसवंत को खाद ढोने के बहाने पस्तपार ले गया. उसके बाद वह घर नहीं लौटा और सुबह खेत में शव मिला.

पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक व उनकी पत्नी पुनीता देवी के बीच जमीन विवाद का मामला न्यायालय में लंबित है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी पुनीता देवी और बड़े साढ़ू राजेश यादव को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है