शाहपुर में खेत जा रहे युवक पर चलायी गोली
शाहपुर में खेत जा रहे युवक पर चलायी गोली
By GUNJAN THAKUR |
December 17, 2025 9:54 PM
ग्वालपाड़ा.
...
थाना क्षेत्र के शाहपुर में खेत जा रहे युवक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड नंबर आठ निवासी रणजीत कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर जानकारी दी है कि मंगलवार अपराह्न करीब साढे चार बजे मोटर साइकिल से अपने खेत जा रहा था. खेत जाने के क्रम में शाहपुर रैनगाह के पास मोटरसाइकिल रोक कर फोन से बात कर था. इसी दौरान वहां से लगभग सौ मीटर की दूरी पर पुल के पास काले रंग की स्पलेंडर मोटर साइकिल खड़ी थी. वहीं जैसे ही रणजीत कुमार सिंह छोटी संथाली की ओर जाने लगा. इसी बीच युवक ने थ्रीनट से गोली चला दी, लेकिन रणजीत कुमार सिंह ने अपना सिर झुका लिया. हालांकि रणजीत कुमार सिंह के आंख और जैकेट पर बारूद लगा. रणजीत कुमार सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि गोली चलानेवाले का नाम नहीं जानते हैं, लेकिन चेहरा देख कर पहचान सकते हैं. पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करने की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है