नगर पंचायत में 88 करोड़ 46 लाख रुपये का बजट पारित

नगर पंचायत में 88 करोड़ 46 लाख रुपये का बजट पारित

By Kumar Ashish | July 15, 2025 7:23 PM

आलमनगर.

आलमनगर नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को बजट को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद गुड़िया देवी ने की. बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2025- 26 का बजट सर्वसम्मति से 88,46,08,550 रुपये का बजट पारित किया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी रागनी कुमारी ने वार्ड पार्षद से विभिन्न बिंदु पर विचार कर सर्वसम्मति से बजट पारित किया. मौके पर वार्ड पार्षद पंकज कुमार शर्मा, मीना देवी, प्रीति कुमारी, शीला देवी, बुधनी देवी, कृष्ण कुमार रजक, रवीना देवी, प्रीति देवी, ममता देवी, पार्वती देवी, सुनील कुमार चौधरी, निशा मिश्रा, रजनीश कुमार, सूरज कुमार, साधना कुमारी, रमेश सिंह, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, कंचन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक मोहन, कार्यालय सहायक प्रवीण कुमार, आनंद कुमार, केतन कुमार, नीतीश कुमार कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है