भटगामा-भागलपुर सड़क आठ घंटे जाम, मुसीबत
चौसा : अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा से भागलपुर तक जाने वाली फोर लेन मार्ग को बिंदटोली के ग्रामीणों ने आठ घंटा तक जाम कर दिया. इससे यातायात पूर्णतया बंद हो गया. इसमें सैकड़ों ट्रक, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सवार यहां तक की शव वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे. इस उमस भरी गरमी में हजारों […]
चौसा : अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा से भागलपुर तक जाने वाली फोर लेन मार्ग को बिंदटोली के ग्रामीणों ने आठ घंटा तक जाम कर दिया. इससे यातायात पूर्णतया बंद हो गया. इसमें सैकड़ों ट्रक, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सवार यहां तक की शव वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहे. इस उमस भरी गरमी में हजारों की संख्या में बिंदटोली खोपरिया और पौड़ा टोला गांव के ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टेंट लगाकर पर बैठे रहे. सड़क जाम के दौरान बिंदटोली, लौआलगाम पूर्वी, खोपरिया आदि के ग्रामीणों ने कहा स्थानीय अधिकारी से लेकर वरीय अधिकारी कोई भी इस ओर ध्यान नहीं देता. सड़क के बिना किसी भी गांव, जिला, राज्य का विकास संभव नहीं है.
सड़क ही विकास की मुख्य कड़ी होती है. जिससे हमलोग बहुत पीछे हो गये हैं. बाढ क्षेत्र होने के कारण आवागमन से वंचित हो जाते है लोग . इसी संबंध में प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष शशि कुमार यादव ने कहा कि यह क्षेत्र बाढ़ क्षेत्र है. जिससे छह माह तक आवागमन की सुविधा से वंचित हो जाते हैं. हमलोग पिंजरे के बंद पक्षी की तरह एक ही जगह पर पंख मारकर रहते आ रहे हैं. इसलिए सरकार को हमलोगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है.
