मतदान के दौरान हंगामा, एक दारोगा समेत पांच लोग घायल

पंचायत चुनाव : नौवां चरण... प्रभात खबर टोली मधेपुरा/अररिया/खगड़िया :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौंवें चरण में मधेपुरा, अररिया व खगड़िया जिलों के कई जगहों पर मतदान के दौरान हंगामा के कारण प्रशासन परेशान रहा. कई जगहों पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी, तो कुछ जगहों पर मतदान स्थगित करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 4:39 AM

पंचायत चुनाव : नौवां चरण

प्रभात खबर टोली
मधेपुरा/अररिया/खगड़िया :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौंवें चरण में मधेपुरा, अररिया व खगड़िया जिलों के कई जगहों पर मतदान के दौरान हंगामा के कारण प्रशासन परेशान रहा. कई जगहों पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी, तो कुछ जगहों पर मतदान स्थगित करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में कई मतदान केंद्रों पर भारी हंगामा हुआ. मतदान केंद्रों पर प्रत्याशी समर्थकों द्वारा
मतदान के दौरान…
जम कर पत्थरबाजी व लाठियां भांजी गयी. घटना में दो पुलिसकर्मी व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का एपीएचसी चौसा में उपचार किया जा रहा है.
दूसरी तरफ पैना पंचायत अंतर्गत रामपुर गोढ़ियारी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 24 पर दो गुटों के बीच बोगस वोटिंग को लेकर हुए विवाद से दोनों गुटों के बीच हुई मारपीट से घंटों मतदान बाधित रहा. एसडीओ उदाकिशुनगंज मुकेश कुमार व एसडीपीओ रहमत अली ने सूचना मिलते ही मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदाताओं को
किसी तरह समझा-बुझा कर मामले को शांत कर मतदान प्रारंभ करवाया. वहीं लौआलगान पूर्वी पंचायत अंतर्गत नवयुवक पुस्तकालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 94, 95, 96 पर एक प्रत्याशी समर्थकों के द्वारा बोगस वोट गिराने के कारण दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा विरोध करने पर मतदान केंद्रों पर झड़प हो गयी. देखते ही देखते दोनों ओर से रोड़े बाजी होने लगी. इस दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के लोगों को मतदान केंद्र से हटाने लगे. इसी दौरान रोड़ेबाजी होने के कारण दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिस कर्मी एसआइ फागू राम व सिपाही संतोष कुमार को उपचार के लिए पीएचसी भेजा गया.
अररिया जिला के रानीगंज प्रखंड में चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां चटकायी. 40 निर्वाचन प्रत्याशी का चुनाव चिह्न बदल जाने के कारण वहां मतदान स्थगित कर दिया गया.
खगड़िया जिला में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मतदान के दौरान राको पंचायत के वार्ड संख्या 10 के मतदान को स्थगित करना पड़ा. जिला संपर्क अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि वार्ड सदस्य पद के लिए प्रकाशित बैलेेट पेपर गलत छप जाने के कारण मतदान को स्थगित करना पड़ा.