10 लीटर देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
आरोपित पर विधि संगत कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया
चौथम. पुलिस ने शुक्रवार को 10 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि ठुठी गांव में शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एस आई अनिल कुमार व एएसआई अभिमन्यु कुमार पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर जांच के लिए पहुंचे. जहां पुलिस को देखते ही ठुट्ठी निवासी मोहित महतो के पुत्र गोबिंद कुमार भागने लगा. जिसे पुलिस ने दबोच लिया और पूछताछ करने पर उसके पास से करीब 10 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. जहां से गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां उक्त आरोपित पर विधि संगत कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
