भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की मारपीट को आवेदन मिला है

By RAJKISHORE SINGH | January 16, 2026 10:13 PM

चौथम. थाना अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत के देवका गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. चौथम सीएचसी में इलाजरत घायलों ने बताया की बगल के ही घनश्याम सिंह सहित पूरे गोतिया से 16 कट्ठा 15 धूर जमीन का विवाद चल रहा है. हमारी जमीन देवका बहियार में है जिसे घनश्याम सिंह अपने सहयोगियों के साथ हड़पने की नियत से मेरी जमीन में चदरा का घर बना कर चापाकल गड़ाई कर पेड़ लगा दिया. जिसकी जानकारी हमलोगों ने चौथम थाना को दिया. इसी बात को लेकर शुक्रवार को हम सभी घनश्याम सिंह सहित उनके गोतिया को घर हटाने के लिए कहने गए थे. इसी बात को लेकर घनश्याम सिंह का पुत्र रुपेश कुमार, स्व बेचन सिंह का पुत्र विवेक कुमार, नीतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य सहयोगियों के साथ हरवे हथियार से लैश होकर गाली गलौज करते हुए हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे. जिसके कारण मेरे परिवार के सत्यनारायण सिंह, रामरतन सिंह, रामजतन सिंह, दीपक कुमार, दीवान कुमार, राधा देवी सहित जयकृष्ण कुमार घायल हो गये और घायल होने पर उक्त सभी लोगों द्वारा मेरे घर पर जाकर तोड़ फोड़ भी किया गया. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 सहित चौथम थाना को दिया. सूचना मिलते ही डायल 112 सहित चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर एस आई संतोष कुमार, एएसआई अभिमन्यु कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर सभी घायल को इलाज के लिए चौथम सीएचसी पहुंचाया. जहां मौजूद डॉ द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल सत्यनारायण सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की मारपीट को आवेदन मिला है. जांच कर दोषियों पर मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है