शंभू शर्मा हत्याकांड- शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

शंभू शर्मा हत्याकांड- शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

By RAJKISHORE SINGH | January 16, 2026 10:13 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत इतमादी पंचायत के गांधीनगर गांव में घर के दरवाजे पर सो रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वही शुक्रवार की सुबह 55 वर्षीय शंभू शर्मा का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही शव को देखने आसपास के लोगों की भीड़ मृतक के घर समीप उमड़ पड़ी. वही उक्त मामले में प्रशासन भी देर रात से ही अलर्ट मोड में घटनास्थल समीप कैंप कर मामले की पड़ताल में जुटी है. गोगरी के एसडीपीओ साक्षी कुमारी, थानाध्यक्ष अजीत कुमार एफएसएल टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की पड़ताल करते हत्यारे की पहचान के लिए सुराग ढुढते रहे, लेकिन घटनास्थल समीप हत्यारे का कोई ठोस सुराग नहीं मिलने की सूचना है. ज्ञात हो कि बीते गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे रात में घर के दरवाजे पर सो रहे शंभू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जबकि मृतक की पत्नी मिठुला देवी समीप ही घर में सोई हुई थी, चीखने की आवाज पर जगी पत्नी ने जब बाहर आकर देखी तो पति खून से लथपथ पड़े थे. आनन-फानन परिजनों ने पीएचसी ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है