यातायात डीएसपी को गोली मारने की मिली धमकी, प्राथमिकी

दरभंगा जिले के ओझौल गांव का रहने वाला बदमाश

By RAJKISHORE SINGH | January 16, 2026 10:25 PM

-यातायात डीएसपी को रांची से भेजा जा रहा था आपत्तिजनक ऑडियो – दरभंगा जिले के ओझौल गांव का रहने वाला बदमाश खगड़िया. यातायात पुलिस उपाधीक्षक को गोली मारने की धमकी दी गयी है. पुलिस उपाधीक्षक त्रिलोक कुमार मिश्र ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साइबर थाना में कांड संख्या 04/26 बीएनएस की धारा 308(4)/351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि पुलिस लाइन सरकारी आवास में था. तभी मोबाइल नंबर 0000004605 पर दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझौल गांव निवासी स्व. विद्यानंद मिश्र के पुत्र अंकित कुमार मिश्र ने मोबाइल नंबर 9296394379 से आपत्तिजनक ऑडियो में मैसेज भेजा. जिसमें रंगदारी एवं गोली मारने कि धमकी दी गयी. लगातार दो दिन से धमकी भरा मैसेज भेजा जा रहा है. पूर्व में भी मोबाइल नंबर 0000000019 पर भी आपत्तिजनक ऑडियो, मैसेज भेजा गया था. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाला अंकित कुमार अइयाश एवं उदंड प्रकृति का लड़का है. इसकी उदंडता बढ़ती जा रही है. जिसके कारण कोई भी अप्रिय घटना घट सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है